दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना हुई और परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में आया| बीजेपी के हाथ कुछ नहीं लगा
दिल्ली नगर निगम की पांच सीटों पर हुए उपचुनाव की आज मतगणना हुई और परिणाम आम आदमी पार्टी के पक्ष में आया| बीजेपी के हाथ कुछ नहीं लगा| वहीं कांग्रेस की किस्मत जरूर खुल गई है| बतादें कि पांच सीटों वार्ड नंबर 32N (रोहिणी-C),वार्ड नंबर 02-E (त्रिलोकपुरी),वार्ड नंबर 08-E(कल्याणपुरी), वार्ड नंबर 62N(शालीमार बाग नॉर्थ औरवार्ड नंबर 41-E(चौहान बांगर) पर उपचुनाव हुआ था, जहां इनमें से चार सीटों पर आप ने फ़तेह हासिल की है जबकि एक सीट कांगेस की झोली में चली गई है| जिस सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है वह वार्ड नंबर 62N(शालीमार बाग उत्तर) है|
उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी जहां ख़ुशी के माहौल में डूबी हुई नजर आ रही है वहीं वह इस चुनाव में बीजेपी के सफाये पर उसपर जबरदस्त हमला बोल रही है| दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 5 में से 4 सीटें मिलना बहुत बड़ी जीत है। बीजेपी के 15 साल के शासन से दिल्ली की जनता तंग आ चुकी है और चाहती है कि झाड़ू लगाकर बीजेपी को नगर निगम से पूरी तरह साफ कर दिया जाए। अगले साल होने वाले नगर निगम चुनावों में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा|
वहीँ, आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में लंबे समय से भाजपा के पार्षदों द्वारा भ्रष्टाचार किया गया। पिछले 5 साल में जिस तरह से उनका निकम्मापन सामने आया है। दिल्ली की जनता ने एक बड़ा संदेश दिया है वह दिल्ली नगर निगम में भी बदलाव चाहती