टैंक फटने से दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत
काशीपुर नैनी पेपर मिल का एचसीएल टैंक फटने से दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फैक्ट्री में भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की तफ्तीश की जा रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कारवाई की जाएगी। मुरादाबाद रोड पर स्थित नैनी पेपर मिल में सैकड़ों की तादाद में कर्मचारी काम करते हैं। रोज की तरह फैक्ट्री में शनिवार की रात भी उत्पादन जारी था। तड़के करीब तीन बजे के आसपास फैक्ट्री के एचसीएल टैंक में लीकेज शुरू हुआ तो अनुबंध के कर्मचारियों को बुलाया गया। वे टैंक ठीक करने के लिए उस पर चढ़े थे कि इसी बीच उसमें ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि मौके पर ही दोनों कर्मचारियों के चीथड़े उड़ गए। मृतक प्रताप सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र रिचपाल मलियाना थाना टीपी नगर, मेरठ, उत्तर प्रदेश और राहुल उम्र 27 वर्ष पुत्र भोराज सिंह, ग्राम फतेहपुर थाना डिभारी, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के निवासी थे। परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है। इस दौरान फैक्ट्री में अफरातफरी मची रही। सूचना नजदीकी चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फैक्ट्री कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं हादसे के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मामले में प्रभारी सीओ वीर सिंह का कहना है कि उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया है। सीसीटीवी फुटेज में पूरा हादसा कैद है। मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहां फैक्ट्री के मालिक पवन कुमार अग्रवाल का कहना है कि दुखद घटना है। कंपनी में पूरे सेफ्टी के तहत काम होता है, देर रात आरओ प्लांट में एचसीएल टैंक में दिक्कत हुई थी। वाल काम नहीं कर रहा था, उसे काटने के लिए ग्राइंडर का इस्तेमाल किया जाता है, जबकि वेल्डर ने वेल्डिंग मशीन से इसे काटना चाहा, इस दौरान यह घटना हो गई। हादसे में दोनों पीडि़त परिवारों के साथ कंपनी खड़ी है।