टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह जी के समर्थन में जनसंपर्क एवं बैठक सम्पन्न हुई
भारतीय जनता पार्टी की टिहरी लोकसभा प्रत्याशी महारानी राज्य लक्ष्मी शाह जी के समर्थन में जनसंपर्क किया जिसमें रायपुर विधानसभा विधायक उमेश शर्मा काऊ सतेन्द्र नेगी जी अध्यक्ष विधानसभा रायपुर विधायक उमेश शर्मा जी ने कहा कि सभी मतदाता सुबह सवेरे मतदान केन्द्र पर जाकर महारानी जी के पक्ष में मतदान करे कोई मतदाता मतदान से न रहे मोदी जी के द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना में मात्रशक्ती को कितना फ़ायदा मिला है इस का सभी को मालूम है आज गैस बुकिंग कराने के लिए किसी भी व्यक्ति को लाईन में लगना नहीं पढ़ता ये मोदी जी की उपल्बधी है इसी को ध्यान में रखते हुए माननीय मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया
–
[ ] जिसमें शाह नगर वार्ड न०55,एम डी डी ए डिफ़ेन्स कालोनी ,अजबपुर चौक,गणेश नगर , वार्ड न० 46 वार्ड न० 48 में बैठक सम्पन्न की गयी और जन्संपर्क किया गया जिसमें शुशील रावत ,राकेश पंडित पार्षद ,भूपेन्द्र डौडीयाल,विमल उनयाल ,संजीव मल्होत्रा ,कमली भट्ट पार्षद ,अमित कौशिक ,राजेन्द्र भट्ट ,प्रदीप भंडारी संतोष बलुनी महताब अली इमरानुद्दीन सिद्दीक़ी गुलफाम शेख़ आदि