टाटा मोटर्स ने की दो लाखवीं नेक्सन का उत्पादन

टाटा मोटर्स ने की दो लाखवीं नेक्सन का उत्पादन
नई दिल्ली ,11 जून । अग्रणी ऑटोमोटिव कंपनी टाटा मोटर्स ने आज पुणे के रंजनगाँव में स्थित अपने संयंत्र से 2,00,000वीं नेक्सन का उत्पादन किया। कोविड 19 के सुरक्षा प्रोटोकॉल्स और स्वच्छता के नियमों का पालन करते यह उपलब्धि हासिल की गई है।
नवंबर 2020 में डेढ़ लाखवीं नेक्सन आने के बाद से, अंतिम 50 हजार यूनिट का निर्माण 6 माह से कम समय में हुआ है। माँग, आपूर्ति से ज्यादा रही है और महामारी के कारण उत्पादन सीमित हुआ है।
उसने कहा कि नेक्सन भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 कॉम्पैक्ट एसयूवीज में से एक है और कंपनी ने अपने ब्राण्ड के सफर में नई उपलब्धि अर्जित की है और उसकी लोकप्रियता हर महीने बढ़ रही है।
नेक्सन भारत में पहली कार है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ऑटोमोटिव सुरक्षा प्रमाणन संगठन, ‘ग्लोबल एनसीएपीÓ ने फुल 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग दी है। नेक्सन को उसकी श्रेणी में अग्रणी सुरक्षा, डिजाइन और ड्राइविंग के आनंद के लिये बहुत वाहवाही मिली है। कस्टमर बुकिंग्स बढ़ रही हैं और मार्च 2021 में नेक्सन की 8683 यूनिट की बिक्री ने एक माह की बिक्री के लिये नया रिकॉर्ड बनाया है, जिससे सी-एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की अग्रणी स्थिति और भी मजबूत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.