जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में कहा के भवन काफी पुराना है दस्तावेजों को ठीक तरह से सुरक्षित रखा जाये

*जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में कहा के भवन काफी पुराना है दस्तावेजों को ठीक तरह से सुरक्षित रखा जाये*
किच्छा 09 जनवरी,2021- जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू ने 08 जनवरी (शुक्रवार) को उप जिलाधिकारी कार्यालय व तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने उप जिलाधिकारी कार्यालय व कोर्ट का निरीक्षण करते हुये कहा कि भवन काफी पुराना है इस लिये सभी दस्तावेजो को ठीक तरह से सुरक्षित रखा जाये। उन्होने उप जिलाधिकारी को नये भवन के लिये प्रस्ताव बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इस दौरान तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलो का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने आरके पटल का निरीक्षण करते हुये आरके को निर्देश दिये कि डाक आदि पत्रावलियों का समय से अंकन कर सम्बन्धित पटल के अधिकारी/कर्मचारी को उपलब्ध कराये। जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक कक्ष में विभिन्न प्रमाण पत्र पंजिका का निरीक्षण करते कहा कि प्रमाण पत्र बनाने हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्कता होती उसकी सूची व निर्धारित फीस की सूची का बाहर बोर्ड लगाये ताकि आम लोगों को पता चल सके कि प्रमाण पत्र बनाने में किन-किन दस्तावेजों की आवश्कता है। उन्होने भूलेख कक्ष का निरीक्षण कर दस्तावेजों को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लाते हुये राजस्व वसूली को बढाया जाये। इस दौरान उन्होने उप कोषगार, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण कर आवश्यक निशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। निरीक्षण के दौरान तहसील में आये आम लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी व निस्तारण हेतु उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
– – – – –
योगेश मिश्रा उप निदेशक/जिला सूचना अधिकारी, मो0न0-7055007008

Leave a Reply

Your email address will not be published.