जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी किए गए आदेश प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी और दून में मनाना है नए साल का जश्न सादे ढंग से नववर्ष मनाये
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी किए गए आदेश प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मसूरी और दून में मनाना है नए साल का जश्न सादे ढंग से नववर्ष मनाये
देहरादून। जिला प्रशासन ने 31 दिसंबर और एक जनवरी पर होने वाली पार्टियों के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया है। प्रशासन का कहना है कि पर्यटकों का स्वागत है, मगर नए साल का जश्न सादगी के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए होटल, रिजॉर्ट, क्लब, बार रेस्तरां आदि संचालकों को पहले ही स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसलिए, प्रतिष्ठान संचालकों ने भी नववर्ष की पार्टियों को निरस्त कर दिया है। हालांकि, तमाम होटल आदि में पर्यटकों ने पूर्व में कमरे बुक करा रखे हैं। इनके नववर्ष मनाने को लेकर भी संशय पैदा हो गया था। क्योंकि, पर्यटन की गतिविधियों को प्रतिबंधित नहीं किया गया है। इस तरह के पर्यटकों को नववर्ष मनाने के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, जिन पर्यटकों ने पहले ही दून, मसूरी और ऋषिकेश आदि क्षेत्रों में बुकिंग करा रखी है, वह सादे ढंग से नववर्ष मना सकते हैं। सिर्फ इस बात का ध्यान रखना होगा कि भीड़ न जुटे। इसके साथ ही सामूहिक नृत्य को भी प्रतिबंधित किया गया है। सामूहिक नृत्य को हतोत्साहित करने के लिए डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने साफ किया है कि अगर कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी नियमों की अनदेखी पाई गई तो संबंधित प्रतिष्ठान संचालक व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।