जियोस्पेषियल तकनीक के उपयोग पर दो-दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित

गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय
पंतनगर, जिला- ऊधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड)

*जियोस्पेषियल तकनीक के उपयोग पर दो-दिवसीय प्रषिक्षण आयोजित*
पंतनगर। 05 फरवरी 2021। विश्वविद्यालय मे वल्र्ड बैंक द्वारा वित्त पोषित परियोजना आई.डी.पी.-नाहेप के अंर्तगत ‘क्रोप हेल्थ मोनीटरिंग यूजिंग जियोस्पेशियल टेक्नोलोजी’ विषय पर दो-दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रषिक्षण में विषेषज्ञ के रूप में मनीपाल स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग, मनीपाल, कर्नाटक के सहायक प्राध्यापक, डा. अनूप कुमार शुक्ला उपस्थित थे। प्रषिक्षण के प्रथम दिवस डा. शुक्ला ने बेसिक ऑफ रिमोट सेंसिंग, रिमोट सेंसिंग की क्रोप हेल्थ मोनीटरिंग की आवश्यकता, डाटा रिक्वायरमेंट, सेंसर एण्ड सेटेलाइट एवं क्रोप हेल्थ मोनीटरिंग के लिये सेटेलाइट इंडीसीज के उपयोग के बारे में बताया। प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस डा. शुक्ला ने क्रोप हेल्थ मोनीटरिंग के लिये रिमोट सेंसिंग तकनीक के प्रयोग पर प्रतिभागियों द्वारा अभ्यास भी कराया।
इस प्रशिक्षण का आयोजन कृषि महाविधालय के अधिष्ठाता, डा. एस.के. कश्यप के मार्गदर्शन में हुआ। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आयोजित कराने का आश्वासन दिया। डा. ए.एस. नैन ने फसल के गुणवत्ता एवं फसलांे के स्वास्थ्य निरीक्षण के लिए इस तकनीक को उपयोगी बताया। प्रशिक्षण के सयोजक डा. राजीव रंजन ने उम्मीद जताई कि प्रशिक्षण के उपरान्त विद्यार्थी जियोस्पेषियल तकनीक का उपयोग फसल, स्वास्थ्य एवं निरीक्षण के लिए करेंगे।
प्रशिक्षण के अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमे प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों से प्रषिक्षण संबंधित प्रश्न पूछे और विषेषज्ञों ने उनका उत्तर दिया। इस प्रषिक्षण कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आईडीपी परियोजना के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
__;________________________
ई.मेल चित्र. 1. आॅनलाइन प्रषिक्षण कार्यक्रम के दौरान विषेषज्ञ एवं प्रतिभागी।

*(एस.के. बंसल)*
*निदेषक संचार*

Leave a Reply

Your email address will not be published.