कोतवाली किच्छा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
*कोतवाली किच्छा पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में होने वाली चोरियों के खुलासे हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 14.03.21 को वादी मौ0 मोबिन पुत्र मी0 यामीन निवासी वार्ड न0 6 पुरानी सुनहरी किच्छा जनपद ऊधमसिंहनगर की तहरीर पर थाना किच्छा पर मु0 FIR NO 104/21 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात चोर द्वारा मो0 सा० न० UK06AR3018 के मुकदमे में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में विवेचना उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह कोरंगा द्वारा द्वारा अपराध में प्रयुक्त मो0सा0 सुपर स्पेफ्डर DL4SDC6944 का पता कर उक्त मो0सा0 मालिक को थाने बुलाकर पूछताछ की गई पूछताछ में अभि0गण0 अजय गंगवार उर्फ गुलाबी पुत्र श्री अन्तराम व सचिन गंगवार पुत्र श्री रामअवतार निवासीगण ग्राम बडौरी चौकी नारायणनगला कोतवाली बहेडी जनपद बरेली उ0प्र0 प्रकाश में आये। मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15/03/2021 को अभि0 गण0 अजय गंगवार उर्फ गुलाबी पुत्र श्री अन्तराम व सचिन गंगवार पुत्र श्री राम अवतरा निवासीगण ग्राम बडौरी चौकी नारायण नगला कोतवाली बहेड़ी जनपद बरेली उ0प्र0 के कब्जे से चोरी की गई मो0सा0 UK06AR 3018 बरामद की गई जिन्हें जुर्म अंतर्गत धारा 379/411 भादवि समय 1825 बजे सैजना मोड़ चौकी दरऊ कोतवाली किच्छा जनपद- उधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया गया जिन्हें मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण:*
01-उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह कोरंगा (विवेचक)
02-का0 253 कृष्ण कुमार
03-का0 552 राजेश गिरी
04-का0 686 ताजवीर शाही