कुमायूँ के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों की जा रही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी से इलाज करने वाला सटाफ भयभीत
कुमायूँ के सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में मरीजों के तीमारदारों की जा रही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी से इलाज करने वाला सटाफ भयभीत
कुमाऊं सबसे बड़े सुशीला तिवारी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों से पूरी तरह अस्पताल भरा पड़ा है। अस्पताल में आए दिन हंगामा और मरीजों के तीमारदारों की जा रही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बदसलूकी से इलाज करने वाला सटाफ भयभीत है। ऐसी विषम परिस्थितियों में अस्पताल प्रशासन ने जिला और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाईं थी।
इसके बाद आज एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने इसे गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ सुशीला तिवारी अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां सुरक्षा व्यवस्था के लिये एक टीम तैनात करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कहा कि अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था करने की डिमांड दी गई थी। जिस पर सुशीला तिवारी अस्पताल में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गयी है जिससे कि किसी को भी परेशानी न हो सके।