किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं बल्कि देष का पालक है-बेबी रानी मौर्य

गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विष्वविद्यालय
पंतनगर, जिला- ऊधमसिंह नगर (उत्तराखण्ड)

*किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं बल्कि देष का पालक है-बेबी रानी मौर्य*
पंतनगर। 22 मार्च 2021। विष्वविद्यालय में 109वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्षनी का आज गांधी मैदान में महामहिम राज्यपाल, उत्तराखण्ड, श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विष्वविद्यालय के कुलपति, डा. तेज प्रताप; स्थानीय विधायक, श्री राजेष शुक्ला; निदेषक प्रसार षिक्षा, डा. अनिल कुमार शर्मा; निदेषक संचार, डा. एस.के. बंसल; के अतिरिक्त अन्य अतिथि एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे। कुलपति, डा. तेज प्रताप द्वारा महामहिम राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्य को मेले में लगी उद्यान प्रदर्षनी एवं विष्वविद्यालय के स्टालों का अवलोकन कराया गया। इसके बाद कुलपति ने अतिथियों को खुली जीप में बैठाकर मेला प्रांगण का भ्रमण कराया। मुख्य उद्घाटन समारोह गांधी हाल सभागार में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा कृषक, हमारा अन्नदाता है और 80 प्रतिषत कृषक गांव में बसते हंै, जिनकी वजह से भारत अग्रणी है। उन्होंने कहा कि विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जाने वाले किसान मेले में नई तकनीकों एवं नई जानकारियों की प्रदर्षनी लगायी जाती है जो किसानों के फायदेमंद साबित होती रही है। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड का किसान अब जागरूक हो रहा है और बाजार के मांग के अनुरूप फसलों का उत्पादन कर उसे संरक्षित करके आवष्यकता के अनुरूप विक्रय कर रहा है। श्रीमती मौर्य ने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद का अच्छा मूल्य मिले इसके लिए सरकार द्वारा किये गये प्रयास सराहनीय है तथा इनका लाभ कृषकों को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी ने हमें अहसास दिलाया कि वास्तव में जमीन का असली हकदार देष का अन्नदाता है। देष का किसान सिर्फ अन्नदाता ही नहीं बल्कि देष का पालक है जो सभी के आहार की व्यवस्था करता है। श्रीमती मौर्य ने अह्वाहन किया कि उत्तराखण्ड की महिलाओं को औषधीय खेती के प्रति जागरूक किया जाये, ताकि उत्तराखण्ड से हो रहे पलायन कम किया जा सकें। इसके साथ ही साथ उन्होंने वर्षा जल संरक्षण, जलस्रोतों को सुरक्षित रखने, जैविक खेती एवं पशुपालन करने पर बल दिया।
उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डा. तेज प्रताप ने कहा कि कृषि कुम्भ नाम से विख्यात किसान मेला कृषकों के लिए तकनीकी हस्तांतरण, शोध एवं जानकारियों हेतु मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि किसान मेले में वैज्ञानिकों द्वारा किये गये अनुसंधान, कृषि निवेष, बीज, खाद इत्यादि से संबंधित जानकारियां किसानों दी जा रही है जिनका किसान अपने खेतों में उपयोग कर अपनी आय दोगुनी कर सकते है। डा. प्रताप ने कृषक संवाद कार्यक्रम के तहत कृषि कानून के बारे में संक्षिप्त में बताया तथा किसानों से सीधे संवाद कर किसानों की राय भी ली।
विधायक एवं प्रबंध परिषद के सदस्य, श्री राजेष शुक्ला एवं पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने विचार प्रकट किये और कहा कि किसान अपनी आवष्यकता एवं रूचि के अनुरूप कृषि के विभिन्न आयामों जैसे पुष्पोत्पादन, फलोत्पादन, मषरूम उत्पादन, मुर्गी पालन, पशुपालन एवं मत्स्यपालन इत्यादि को अपनाकर अतिरिक्त लाभ अर्जित कर सकते है।
उद्घाटन सत्र के प्रारम्भ में निदेषक प्रसार षिक्षा डा. अनिल कुमार शर्मा ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया एवं मेले के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पद्मश्री कृषक प्रेमचन्द्र शर्मा को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विष्वविद्यालय के संयुक्त निदेषक, डा. अनुराधा दत्ता, ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों द्वारा विभिन्न कृषि साहित्यों का विमोचन भी किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से चयनित प्रगतिषील किसानों को सम्मानित किया गया। उद्घाटन सत्र में पद्मश्री श्री प्रेमचंद्र शर्मा एवं पद्मश्री भरत भूषण त्यागी के साथ किसान, विद्यार्थी, वैज्ञानिक, षिक्षक, अधिकारी एवं अन्य आगंतुक उपस्थित थे।
———————————
ई.मेल. चित्र सं. 1ः किसान मेले का फीता काटकर उद्घाटन करती महामहिम राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्य, साथ में पंतनगर विष्वविद्यालय के कुलपति, डा. तेज प्रताप एवं अन्य वैज्ञानिक।
————————————
ई.मेल. चित्र सं. 2ः किसान मेले में लगी उद्यान प्रदर्षनी व प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों का अवलोकन करती मुख्य अतिथि, महामहिम राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्य, कुलपति, डा. तेज प्रताप एवं अन्य वैज्ञानिक।

*पंतनगर किसान मेले में 09 प्रगतिषील कृषकों को किया सम्मानित*
2-पंतनगर। 22 मार्च 2021। पंतनगर में आयोजित अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्षनी के उद्घाटन समारोह के अवसर पर आज अतिथि, महामहिम राज्यपाल, उत्तराखण्ड, श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं कुलपति, डा. तेज प्रताप एवं प्रबंध परिषद के सदस्य, श्री पुष्कर सिंह धामी ने गांधी हाल में खेती में अभिनव प्रयोग करने और उल्लेखनीय सफलता के लिए राज्य के विभिन्न जनपदों से चुने गये 09 प्रगतिषील कृषकों को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले किसानों में श्री देवेन्द्र कुमार, ग्राम हरीपुरा नरसिंह डाडा, जिला चम्पावत; श्री रवि किरण सैनी, ग्राम रायपुर, जिला हरिद्वार; श्री पुष्कर सिंह गोबाड़ी, ग्राम गेठीगढ़ा, जिला पिथौरागढ़; श्री भक्तदर्षन सिंह रावत, ग्राम चैण्डा, जिला चमोली; सुश्री माया नेगी, ग्राम गिन्तीगांव, जिला नैनीताल; श्री परमवीर सिरोही, ग्राम ढाकी, जिला देहरादून; श्री गोपाल दत्त उप्रैती, ग्राम बिल्लेख, जिला अल्मोड़ा; श्री बलकार सिंह, ग्राम दोहरी परसा, जिला ऊधमसिंह नगर; एवं श्री राकेष सिंह पंवार, ग्राम नाला, जिला रूद्रप्रयाग, सम्मिलित थे।
———————————–
ई.मेल. चित्र सं. 3ः नैनीताल की प्रगतिषील किसान सुश्री माया नेगी को सम्मानित करते पंतनगर प्रबंध परिषद के सदस्य, श्री पुष्कर सिंह धामी, पद्मश्री भरत भूषण त्यागी एवं निदेषक प्रसार षिक्षा, डा. अनिल कुमार शर्मा।

*पंतनगर में अतिथि गृह (रूद्राक्ष भवन) का लोकार्पण*
3-पंतनगर। 22 मार्च 2021। विष्वविद्यालय में नवनिर्मित अतिथि गृह रूद्राक्ष भवन का लोकार्पण आज उत्तराखण्ड की महामहिम राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी द्वारा किया गया। इस अतिथि गृह का उपयोग विष्वविद्यालय में आये राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के षिक्षक एवं अतिथियों के लिए किया जाएगा। इस भवन में कुल 58 कमरे हैं जिसमें एक कक्षीय 52 तथा द्विकक्षीय 6 कमरे हैं। इसी क्रम में महामहिम राज्यपाल ने पंतनगर के ई-कन्टेंट पोर्टल का भी शुभारम्भ बटन दबाकर किया। इसके उपरान्त महामहिम राज्यपाल ने रूद्राक्ष भवन के प्रांगण में रूद्राक्ष पौधे का रोपण भी किया। इस अवसर पर विष्वविद्यालय के कुलपति, डा. तेज प्रताप, अधिष्ठाता कृषि, डा. एस.के. कष्यप, सहायक निदेषक निर्माण एवं संयंत्र, ई. एस.के. गोयल; निदेषक संचार, डा. एस.के. बंसल एवं अन्य वैज्ञानिक तथा अधिकारी उपस्थित थे।
————————————
ई.मेल चित्र सं. 4ः रूद्राक्ष भवन का लोकार्पण करती महामहिम राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्य, कुलपति, डा. तेज प्रताप, अधिष्ठाता कृषि, डा. एस.के. कष्यप एवं अन्य अधिकारी।
———————————–
*ड्रोन तकनीकी, पोट्रेबल सोलर कोल्ड स्टोरेज बने किसान मेले के मुख्य आकर्षण*
4-पंतनगर। 22 मार्च 2021, विष्वविद्यालय द्वारा आयोजित किसान मेले के प्रथम दिन महामहिम राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने प्रौद्योगिक महाविद्यालय के स्टाल का उद्घाटन कर स्टाल का भ्रमण किया। अधिष्ठात्री, प्रौद्योगिकी, डा. अषोक अलकनन्दा ने स्टाल में लगे तकनीकों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय द्वारा पर्वतीय क्षेत्रों के किसानों के उपयोग हेतु विकसित ड्रोन तकनीक के माध्यम से किसान अपनी फसलों को बंदर एवं अन्य जगंली जानवरों से बचाने के साथ-साथ फसलों में लगने वाले रोंगों, कीटों की समय पर जानकारी एवं उनके बचाव हेतु किए जाने वाले प्रतिरोधी छिड़काव, मृदा के स्वास्थ्य, मृदा नमी, बीज रोपड़, फसल निगरानी, फसल उत्पादन, फसल स्वास्थ्य, की पूर्व में ही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन में लगे विभिन्न सेंसरों के प्रयोग से फसलों एवं मृदा से संबंधित डेटाबेस का विषलेषण कर किसान अपनी फसल एवं मृदा से संबंधित जानकारी प्राप्त कर उनका समय से निदान कर सकेंगे साथ ही फसल से अधिक आय भी अर्जित कर पायेंगे। डा. अलकनन्दा ने लघु एवं सीमांत कृषकों हेतु विकसित ‘पोर्टेबल कोल्ड स्टोरेज’ की जानकारी भी दी और बताया कि यह अल्पलागत में निर्मित एक सोलर सिस्टम पर आधारित पोर्टेबल कोल्ड स्टोरेज है, जो सोलर एनर्जी तथा रात्रि में नेचुरल कूलिंग सिस्टम तकनीक के माध्यम से संचालित होता है जिसमें किसान मषरूम, फल एवं सब्जियों आदि फसलों को लंबे समय तक संरक्षित कर सकते है। उन्होंने बताया कि स्टाल पर कोल्ड स्टोरेज 8ग6ग8 के साईज में किसानों हेतु प्रदर्षित है साथ ही विद्युत आपूर्ति की आवष्यकता न होने, हल्का होने की वजह से इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। यह पर्वतीय क्षेत्रों के छोटी जोत वाले किसानों हेतु बहुउपयोगी है।
राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्या एवं कुलपति, डा. तेज प्रताप द्वारा इन तकनीकों की सराहना की और पर्वतीय किसानों हेतु बहुउपयोगी बताते हुए इसे किसानों की आय में गुणोत्तर वृद्धि का साधन बताया।
————————————
ई.मेल चित्र सं. 5ः प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्टाल का भ्रमण करती महामहिम राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्य, कुलपति, डा. तेज प्रताप एवं अधिष्ठात्री प्रौद्योगिकी, डा. अषोक अलकनन्दा।

*निदेशक संचार*

Leave a Reply

Your email address will not be published.