कलक्ट्रेट मुरादाबाद और किशनगंज जिमखाना दिल्ली जीते
नैनीताल। जिला क्रीड़ा संघ, जिमखाना क्लब और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से डीएसए मैदान में खेली जा रही 96वीं अखिल भारतीय ऑटम जिमखाना क्रिकेट कप प्रतियोगिता सोमवार को भी जारी रही। इसमें कलक्ट्रेट मुरादाबाद और किशनगंज जिमखाना दिल्ली ने जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। डीएसए मैदान में खेले गए पहले मुकाबले में वैन्क्यूश मेरठ पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित ओवरों में 8 विकेटों पर 134 रन बना सका। जवाब में कलक्ट्रेट मुरादाबाद ने 19 ओवरों में 5 विकेटों पर जीत हासिल कर ली। दूसरे मैच में किशनगंज जिमखाना दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। जवाब में तारा स्पोर्ट्स दिल्ली 120 रन ही बना सका। इस दौरान मैन ऑफ द मैच उमेर व अनुभव को मो. बिलाल और मो. अपूर्व ने हाथों से दिया गया। निर्णायक मो. बिलाल, दीपक भंडारी, विनीत पाठक, सतीश उपाध्याय तथा स्कोरर गोपाल गैड़ा व धीरज पांडे रहे। मैचों का आंखों देखा हाल उमेश कांडपाल सोनी ने सुनाया।