उत्तराखंड में हर साल 900 महिलाएं हो रही कैंसर की शिकार जागरूकता शिविर आयोजित  

सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता शिविर आयोजि
– उत्तराखंड में हर साल 900 महिलाएं हो रही कैंसर की शिकार
देहरादून। क्लब पेटल्स देहरादून एलीट की ओर से सर्वाइकल कैंसर एवं ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रसिद्ध महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. सुमिता प्रभाकर और उत्तरांचल महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष साधना शर्मा मुख्य अतिथि रही और उन्होंने महिलाओं को जागरूक किया। डॉ. सुमिता ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सर्वाइकल कैंसर के बारे में एवं एचपीवी वायरस के टेस्ट के बारे में बताया। कहा कि हर साल देश में लगभग आठ लाख केस सामने आते हैं, जिसमें दो लाख ब्रेस्ट कैंसर के होते हैं। आठ फीसदी देर से पता लगने के केस होते हैं। पहले जो कैंसर 40 से 50 के बीच में आयु में पता लगता था वह अब 30 से 40 पर आ गया है। 800 से 900 महिलाएं उत्तराखंड में हर साल कैंसर की पेशेंट बन जाती है। सर्वाइकल कैंसर एचपीवी वायरस के कारण होता है जो कि सेक्सुअल कॉन्टैक्ट से होता है। कैंसर के बड़े कारणों में मोटापा, पर्यावरण प्रदूषण जैसे कि मोबाइल का रेडिएशन की किरणें होती हैं। पैक्ड फूड भी इसके कारणों का मुख्य कारण है। ओवरी का कैंसर सर्वाइकल कैंसर से ज्यादा खतरनाक होता है और प्रारंभिक स्थिति में पता लगने पर कैंसर का इलाज संभव है। इस दौरान पेटल्स क्लब की अध्यक्षा अंजली गर्ग, सचिव देवयानी बिश्नोई, कोषाध्यक्ष रीना आनंद, निशा शर्मा, नीतिका विरमानी, आस्था कोठारी, नीलू भसीन, अनुराधा भाटिया, निधि सूद, अनीता गुप्ता, प्रेमा नेगी, सीमा शर्मा, आरती टंडन, विभा, आकृति, अनीता सोनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.