उत्तराखंड में आज 7783 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई देहरादून में 2771 की रिपोर्ट पाजीटिव आई
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है। प्रतिदिन कोरोना के जो आंकड़े पूरे प्रदेश से सामने आ रहे है उनसे सभी की सांस फूली हुई है। आज 7783 लोगों की रिपोर्ट पाजीटिव आई है। जबकि पिछले 24 घंटों में 127 मरीजों ने अपनी जान गवांई है, साथ ही अस्पतालों से 4757 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज
किए गए।
आज इन जनपदों में मिले संक्रमित
० देहरादून में 2771 ० हरिद्वार में 599
० ऊधमसिंहनगर में 833 ० नैनीताल में 1043 ० पौड़ी में 263
० टिहरी में 504
० अल्मोड़ा में 271
० उत्तरकाशी में 240 ० चंपावत में 245
० रट्रप्रयाग में 143 ० बागेश्वर में 240
० चमोली में 283
० पिथौरागढ़ में 225