ईडी ने क्रिप्टो मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया, 936 करोड़ जब्त, जानें संसद में क्या कुछ हुआ?
ईडी ने क्रिप्टो मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया, 936 करोड़ रुपये जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने क्रिप्टो करेंसी से संबंधित धोखाधड़ी के मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और 936 करोड़ रुपये जब्त किये हैं। सरकार ने सोमवार को संसद को सूचित किया। इसके अलावा, सरकार ने यह भी बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (फेमा) के तहत, 289.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है और क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज ज़नमई लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, जिसे वज़ीरएक्स के रूप में जाना जाता है, और इसके निदेशकों को क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े 2,790 करोड़ रुपये के लेनदेन के लिए एक कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय क्रिप्टो करेंसी की धोखाधड़ी से जुड़े अनेक मामलों में जांच कर रहा है जिनमें धनशोधनमें भी क्रिप्टो लेनदेन का पता चला है। चौधरी ने कहा, ‘‘31 जनवरी, 2023 तक, अपराध से अर्जित 936 करोड़ रुपये की राशि कुर्क/जब्त/फ्रीज की गई है, 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और इन मामलों में विशेष अदालत, पीएमएलए के समक्ष एक पूरक अभियोजन शिकायत (पीसी) सहित 6 पीसी दायर की गई हैं।’’ देश में वर्चुअल डिजिटल परिसंपत्तियों के विनियमन की किसी योजना के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय साझदारी के साथ ही इन पर पाबंदी के लिए कोई विधेयक या नियमन प्रभावी हो सकता है।