आज राज्य के सभी सरकारी शासकीय कार्यालयों में कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी की गई

उत्तराखंड में कोरोनावायरस कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे मामले अब हालात को बेहद चिंताजनक बना रहे हैं यही वजह है कि आज केंद्र सरकार ने भी सीबीएससी बोर्ड की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है राज्य में 1 दिन पूर्व ही दो हजार के आसपास संक्रमित मामले आए हैं जबकि 13 लोगों की मौत हुई है लिहाजा अब सरकार कोविड-19 को लेकर सख्त कदम उठाने के मूड में है इसी के चलते आज राज्य के सभी सरकारी शासकीय कार्यालयों में कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है।

मुख्य सचिव द्वारा सभी अपर मुख्य सचिव , उत्तराखंड शासन और प्रमुख सचिव, सचिव और सचिव प्रभारी सहित मंडल आयुक्त गढ़वाल और कुमाऊं पुलिस महानिदेशक और सभी जिला अधिकारियों को एडवाइजरी जारी की है जिसके तहत कोविड-19 के नियमों का सरकारी दफ्तरों में पालन करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत सरकारी कार्यालयों को सप्ताह में दो बार सैनिटाइज किया जाए और प्रत्येक दिन में दो बार शौचालय व कार्यालय के पर सैनिटाइज किए जाएं। इसके अलावा कम से कम सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 6 फीट की दूरी रखी जाए ग्रुप ना घूमने और चाय आदि के लिए सामान्य जगह को ही साझा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए और सरकारी कार्यालयों में बाहर से मंगाया गयाभोजन प्रतिबंधित किया जाए साथ ही 25 ऐसे नियम है जो सरकारी कार्यालयों को लागू कराने के लिए मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए हैं ताकि कोरोनावायरस कोविड-19 से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published.