अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से मिले भाजपा पदाधिकारी

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट से मिले भाजपा पदाधिकारी.
हरिद्वार। भाजपा हरिद्वार मण्डल के पदाधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर अतिक्रमण हटाने के दौरान लोगों का नुकसान ना हो इसका ध्यान रखने की मांग की है। साथ ही हरिद्वार में यात्रीयों की भीड़ को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग भी की। सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात के दौरान मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार तिवारी व महामंत्री तरूण नैय्यर ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत लोगों को नुकसान ना हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में यात्री हरिद्वार पहुंचे हैं। जिसके चलते शहर में भारी भीड़ है। ऐसे में सार्वजनिक स्थानों पर किए गए अवैध कब्जों हटाया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि पोस्ट ऑफिस बैरियर से भीमगोड़ा बैरियर तक जीरो जोन को रिक्शाओं के संचालन के लिए गंगा आरती के डेढ़ घंटे बाद खोला जाए। जिससे बाजारों में वाहनों की भीड़ के चलते यात्रीयों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े। सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा उठायी गयी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, मीडिया प्रमुख विकल राठी, घनश्याम कपिल एडवोकेट, राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.